फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा फरीदाबाद के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ जोरदार स्वागत। शहर की कई ओद्योगिक इकाई ने किया स्वागत। ई
Citymirrors-news-फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा फरीदाबाद के सभी नवनिर्वाचित विधायकों फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता बडकल से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर तथा हाल ही में हरियाणा मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए बल्लभगढ़ के विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे इस अवसर पर फरीदाबाद की सभी औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ सामाजिक सेवा में लगी हुई अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सभी अतिथियों का चेंबर के प्रधान श्री एचके बत्रा सचिव आशीष जैन ने फूलों के गुलदस्ते द्वारा स्वागत किया साथ ही साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फरीदाबाद उद्योग जगत में भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध वरिष्ठ उद्योगपति लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन श्री केसी लखानी के साथ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री भानी राम मंगला व अजय गौड़ भी मंचासीन थे। फरीदाबाद के सभी उपस्थित राजनीतिक जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने संबोधन में एक बात मुख्य रूप से कही गई कि आज इस मंच के द्वारा केवल वे सम्मानित नहीं हो रहे हैं बल्कि वे स्वयं इस मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता का उन्हें विजय बनाने के लिए आभार भी प्रकट करते हैं।
फ़रीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे फ़रीदाबाद को इंदौर की भांति स्वछतम शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चैम्बर के कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ने मंच संचालन करते हुए विश्वास दिलाया कि समस्त उद्योग जगत उनका इस कार्य मे पूर्ण सहयोग करेगा। बल्लभगढ़ से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर जी क्षेत्र के सबसे जनप्रिय नेता हैं तथा सबको साथ लेकर चलने की उनकी नीति और उनकी सौम्यता सदैव प्रशंसनीय है वे एक सशक्त नेता के रूप में सदैव कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं साथ ही नवनियुक्त मंत्री जी ने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि वे फ़रीदाबाद का खोया हुआ स्वरूप वापस दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने ही अंदाज़ में चुनाव के समय टिकट वितरण आदि की बातों की चर्चा चुट्किले तरीके से करके माहौल को हल्का फुल्का व्यंगात्मक बना दिया। समस्त उपस्थित जनसमूह ने चैम्बर द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन को एक बेहतरीन कदम बताया। अंत मे सभी अतिथियों को चैम्बर की ओर से प्रधान एच के बत्रा सचिव आशीष जैन कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल के साथ-साथ पूर्व प्रधान टी सी धवन, एम पी रूंगटा द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया गया। श्री के सी लखानी को भी चैम्बर द्वारा उनके उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संदीप सिंघल द्वारा समस्त जनसमूह का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संयोजन श्री योगेश गुप्ता, प्रदीप मोहंती, सुखदेव सिंह, देविंदर गोयल व जितेंद्र मंगला के सहयोग से किया गया था