फ़रीदाबाद एवं पलवल के सभी 20 रोटरी क्लबों ने अपने सदस्यों को चुस्त और दुरुस्त रहने के लिये किया सेमिनार का आयोजन।
फ़रीदाबाद एवं पलवल के सभी 20 रोटरी क्लबों द्वारा सामूहिक रूप से अपने सदस्यों के लाभार्थ एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ0 शंकर गोयनका द्वारा जीवन मे खुश रहने की महत्ता बताने के साथ साथ एक सुखद जीवन जीने के नुस्खे भी विस्तार से बताए।डॉ0 गोयनका द्वारा आज के माहौल के मद्देनजर रिश्तों में पैदा हुई परेशानियों को दूर करने के उपाय बताने के साथ ही अपने बच्चों के प्रति व्यवहार में सुधार करके उनमें सकारात्मक परिणामो को पाने का भी तरीका बताया।
लोगों में आजकल बहुतायत में देखी जाने वाली घुटनो की बीमारियों से बचाव हेतु वरिष्ठ हड्डिरोग विशेषज्ञ डॉ0 सुनील रैना ने भी उपयोगी जानकारी दी। डॉ0 रैना ने विशेष रूप से सलाह दी कि घुटनो की कोई भी एक्सरसाइज बिना किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख के ना करें अन्यथा ये हानिकारक हो सकता है। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी0 सी0पी0 एन आई टी आई0 पी0 एस0 डॉ0 अर्पित जैन उपस्थित थे। डॉ0 जैन ने रोटरी द्वारा किये जा रहे मानव सेवा के प्रकल्पों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सेमिनार के आयोजन को भी एक सार्थक कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गए। डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं वरिष्ठ रोटेरियन डॉ0 आर0एस0 वर्मा को भी कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के अंतर्गत ज़ोन 14 के असिस्टेन्ट गवर्नर संदीप सिंघल ने बताया कि इस सेमिनार के आयोजन का एक उद्देश्य फ़रीदाबाद क्षेत्र के सभी क्लबों में आपसी तालमेल बढ़ाने का प्रयास करना भी है और उनका प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्यक्रम प्रति माह आयोजित किये जायें। जोनल सेक्रेटरी राजेश मेंदीरत्ता व धीरज भूटानी, असिस्टेंट गवर्नर प्रेम अमर, गौतम चौधरी एवं आशीष गुप्ता के साथ-साथ रोटरी क्लबों के प्रधान जे0पी0एस0मक्कड़, राजेश कुकरेजा, नवीन गुप्ता, विवेक सूद, राजित गुप्ता, हरिंदर सिंह, जितेंद्र भाटिया, ओ0पी0गुलाटी, राजेश महाजन, पवन सिंगला, साकेत भाटिया, संजीव मल्होत्रा, अनुज सिंघल,सुमित वर्मा, सुनील गर्ग के साथ साथ फ़रीदाबाद के एक मात्र पूर्णतया महिला सदस्यों के क्लब रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद तुलिप की प्रधान रोटेरियन प्रियंका मदान भी उपस्थित थी।
अन्य उपस्थित सदस्यों में वरिष्ठ रोटेरियन एच0एल0भूटानी, जे 0 पी0 मल्होत्रा, सुरेश चंद्र, जितेंद्र अरोडा, एन0के0नागपाल, सुनील मंगला, पंकज गर्ग, अनिल गुप्ता , दिनेश गुप्ता, कविता सिंघल, रंजीता वर्मा , मनिता सिंगला, संगीता गुप्ता,अनीता अमर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।