नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान दिल्ली में हुई हिसा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैगमार्च कर मुस्तैदी का संदेश दिया।एसजीएम नगर थाना प्रभारी हरदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में मार्च किया। पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है। किसी को भी हिसा या उपद्रव की इजाजत नहीं है। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। शहर में किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करने व शांति की अपील की है। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार