Citymirrors-news-श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को तिरखा कॉलोनी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सभी बच्चों को जूते व जुराबें वितरित कीं गई ।इस मौके पर वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव मुख्य अतिथि के रूप में स्थित रहे कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्टट की ओर से पार्षद दीपक यादव का बुके द्वारा स्वागत किया गया और ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रधान गोपाल गोयल ने बताया कि स्कूल में काफी संख्या में बच्चे बिना जूते व जुराब के आते थे, जबकि बढ़ती सर्दी के मौसम में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में बच्चों को भी जूते व जुराब जरूर पहनने चाहिए। इस कार्य में नगर निगम के वॉर्ड 36 के पार्षद दीपक यादव का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव नेेे कहा की यह बच्चे देश का भविष्य है इनको सवारना और निखारना हम सबका कर्तव्य है इन बच्चों में से ही कल का डॉक्टर आईएएस और आईपीएस अफसर छुपा हुआ है हम इनको आज संवारने का काम करेंगे तो कल यही बच्चे देश को आगे ले जानेे और देश की तरक्की मैं योगदान देंगे। इस मोके पर ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी,महासचिव दिनेश देशवाल, कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला, हर्ष त्यागी, अमित मित्तल, दीपक ठाकुर, अमित गोयल आदि सदस्य शामिल रहे।