डीसी मॉडल स्कूल में शनिवार को मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में शनिवार को मातृत्व दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथिमेयर सुमन बाला ,स्पेशल गेस्ट के रुप में चेयरमैन अजय गौड़ और स्थानीय पार्षद और चेयरमैन धनेश अदलखा मौजूद थे। वहीं सांई सेवक और संत मोती लाल गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता रोटेरियन विनय भाटिया अौर बीएल शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कई बच्चों ने मातृत्व दिवस के अवसर पर योग की क्रिया करके उपस्थित माताओं को फिट रहने के जानकारी दी
। इस अवसर पर स्कूल संचालक पवन कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को बुके और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। वहीं कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माताओं को मातृत्व दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर आए हुए मुख्यतिथियों ने मातृत्व दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मां को त्याग की मूर्ति बताया और अपने जीवन में मां से ली प्ररेणा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने अाए हुए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्टूडेंट्स और स्कूल स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद किया।