फरीदाबाद के एक उद्योगपति कड़ाके की ठंड में भी कौन सा नेक कार्य कर रहे हैं खुद ही देखें।
Citymirrors-news-इन दिनों उत्तर भारत एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड पढ़ रही है । वही एनसीआर के फरीदाबाद मैं भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को सारे गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है कि पिछले साल इस साल के मुकाबले काफी ठंड कम पड़ी थी और लोग पूरी तरह गर्म कपड़े निकाल भी नहीं पाए थे लेकिन इस साल कड़ाके की ठंड ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ऐसे में फरीदाबाद के एक उद्योगपति ऋषि अग्रवाल 8 डिग्री टेंपरेचर में भी अपनी दिनचर्या के अनुसार सवेरे सवेरे पर्यावरण के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए चिड़ियों के लिए उनके बर्तन में पानी डालना ,दाने डालना का काम कर रहे हैं। ऋषि अग्रवाल चाहे ठंड हो या बारिश वह सुबह सुबह चिड़ियों को दाना डालना और बर्तन में पानी डालने का काम जाना करते हैं ऋषि अग्रवाल बताते हैं कि वह रोजाना सुबह जल्दी उठकर शेर तो करते ही हैं वही चिड़ियों को दाना डालना और उनके बर्तनों में पानी डालने का काम रोजाना करते हैं वह सुबह-सुबह अरावली गोल्फ क्लब गोल्फ खेलने के लिए जाते हैं और करीब 1 घंटे तक घूमते हुए जहां जहां उन्होंने पानी के बर्तन रख बाय हैं उनमें पानी डालना और दाने डालने का काम रेगुलर करते हैं वह कहते हैं की उनको इस तरह के कामों में एक अपार सुख मिलता है इसलिए वह मन की शांति और दिनचर्या को उत्तम बनाने के लिए यह एक नेक कार्य करते हैं अब चाहे ठंड हो या बारिश उनकी यह पूजा है और एक सेवा है जिसे वे पूरा करने का रोजाना ही प्रयास करते हैं और उसमें वह सफल भी होते हैं।