संत बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस पर्व पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
Citymirrors-news-फरीदाबाद सुराजकुंड रोड स्थित अनंगपुर रोड पर संत बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैरी क्रिसमस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी बच्चे सेंटा की ड्रेस में नजर आए। इस मौके पर कई बच्चों ने क्रिसमस सॉन्ग ,वह जिंगल बेल्स गाया। जिसे सभी ने काफी पसंद किया। स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एमएस वशिष्ठ ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कोई गिफ्ट दिए। कार्यक्रम में बच्चे घर से क्रिसमस ट्री और कार्ड्स बनाकर कार्यक्रम में सजाने के लिये लेकर पहुंचे। जिसे स्कूल स्टाफ ने काफी पसंद किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ एमएस वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर ,भाईचारे और प्रेम से रहते हैं और एक दूसरे के त्यौहार को प्यार मोहब्बत से मनाते हैं क्रिसमस का त्योहार भी इन त्योहारों में एक त्यौहार है जिसे सभी धर्मों के लोग पूरे परिवार सहित मनाते हैं एक दूसरे को कई गिफ्ट देते हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं और यह पर्व हमें यीशु के त्याग ,बलिदान और प्रेमभाव की भी याद दिलाता है इस दिन सभी धर्मों के लोग चर्च में प्रार्थना करने जाते हैं और कैंडल जलाते हैं आज जो बच्चों ने यह कार्यक्रम पेश किया है वह काफी सराहनीय है इसके लिए अभिभावक स्कूल प्रशासन और सभी बच्चों को मैं बधाई देता हूं इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को केक भी बांटा गया।