रेपिस्ट को फांसी की सजा दिलवाने के लिये प्रशासन से मिलकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस को चलाने का आग्रह करेंगे। बलजीत कौशिक
Citymirrors-news-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चंदन नगर कॉलोनी में पिछले दिनों पूर्व हुए 13 माह की बच्ची के बलात्कार के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी और उनका धैर्य बढ़ाया। बलजीत कौशिक ने कहा इस नापाक घिनौनी हरकत के लिए आरोपी को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस मासूम फूल जैसी बच्ची के साथ इस प्रकार का अपराध करने वाला व्यक्ति मानवता को शर्मसार करने वाला है। इसलिए वह प्रशासन से आग्रह करेंगे आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने के लिए इस केस को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना चाहिए।श्री कौशिक ने कहा की इस प्रकार बेटियों पर अत्याचार और घिनौनी वारदात होना मानव जीवन के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है यदि शासन-प्रशासन इस प्रकार के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं देगा तो इस प्रकार के आरोपियों का हौसला बढ़ता रहेगा और वे इसी प्रकार की घिनौनी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे। श्री कौशिक ने कहा की यदि पुलिस प्रशासन इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं ले जाएगा तो वे इसके लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे ताकि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीड़ित परिवार की कानून के प्रति आस्था बनी रहे।
श्री कौशिक ने पीड़ित परिवार को हौसला देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं और वे सदैव उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में पूरा सहयोग करेंगे।इस अवसर पर श्री कौशिक के साथ साथ समाजसेवी नरेंद्र कुमार महासचिव आरडब्लूए सेक्टर 55, प्रधान रतन मालाकार, अश्वनी कौशिक, हारून खान, दीपक नरूला और मनोहर यादव आदि भी मौजूद थे।