तीन दिन में पुलिस ने पीडि़त परिवार को न्याय नहीं दिलाया तो करेंगे अनशन :प्रदीप राणा
CITYMIRRORS-NEWS-दुर्गा कॉलोनी सरूरपुर स्थित एक मकान में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट व तोड फोड़ के मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विक्रम कपूर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस उपायुक्त ने पीडि़तों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीडि़तों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय गए सेक्टर-55 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रदीप राणा व संजय सिंह ने डीसीपी कपूर को बताया कि कुछ शरारती तत्व पूर्वांचल के लोगों को निशाना बनाकर उन पर हमला किया जा रहा है। राणा के अनुसार रविवार 14 मई की शाम को कुछ गुंडा तत्वों ने दुर्गा कॉलोनी सरूरपुर निवासी संजय कुमार साव के घर में घुस कर तोडफोड़ और परिवार जनों के साथ मारपीट की। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राणा ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीडि़तों ने डीसीपी से मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। डीसीपी कपूर ने पीडि़त परिवार को आश्वाशन दिया है की जल्द ही मामले की जाँच कर आरोपियों को पकड़ा जायेगा और कार्यवाही की जाएगी। प्रदीप राणा ने कहा है कि अगर तीन दिन में पुलिस ने पीडि़त परिवार को न्याय नहीं दिलाया और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वे अनशन करेंगे। राणा का कहना है कि उन्हें भी इस मामले से हट जाने के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं।