Citymirrors-news-पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में भारत पेट्रोलियम कॉर्पेंशन पियाला की और से आयोजित बच्चों ने साईकिल यात्रा में भाग लिया। । यात्रा कई इलाकों से होकर गुजरी। इसके अलावा श्लोगन रैली का भी आयोजन हुई। जिसमें अभिभावक और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सुमन बाला मौजूद थी। इस मौके पर टीएम एलपीजी प्याला दिलीप खोरवाल सुकेश आजाद कार्मिशयल मैनेजर प्याला हिमांशु स्वान मैनेजर सेल्स प्याला ने मेयर का स्वागत किया। इस मौके पर डीसी मॉडल स्कूल के चेयरमैन पवन गुप्ता ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए । कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पेंशन पियाला बधाई के पात्र है। पर्यावरण कोबचाना आज के समय में हमारी सबसे बड़ी जरुरत है। इस मौके पर मेयर सुमन बाला ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा को रवाना किया। लगभग 2 किलोमीटर तक चली साईकिल यात्रा के दौरान बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लोगों को बताए। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पेंशन पियाला ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है। अगर पर्यावरण बचेगा तो ही हम बचेंगे।इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। हर एक इंसान को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। और साइकिल जरुर चलानी चाहिए । हम लोग जरा भी पैदल चलना और साइकिल से चलना पसंद नहीं करते है। बस निकाली गाड़ी और चल दिए। सड़क पर कौशिश करे कि साइकिल से भी चले। राठी गैस सर्विस अदलखा गैंस एजेंसी स्वास्तिक गैंस एजेंसी श्री हरिभारत गैंस प्रतीक गैंस और नीलम गैंस एजेंसी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान रोहित सिन्हा, सोनू अदलखा,हिमांशू, जगमिंदर राठी, यशपाल अदलखा, रितिक चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, बिश्न स्वरूप आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।