सीएम मनोहर लाल के शहर मे पहुँचने पर उद्योपतियों ने किया स्वागत।
Citymirrors-news-मुख्यमंत्री सोमवार को एनआईटी फरीदाबाद में स्थित केएल मेहता कालेज के गोल्डन जुबली समारोह व प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे । जहाँ पहुँचने पर एफआईए प्रधान बीआर भाटिया,एमएएफ प्रधान अजय जुनेजा,और एफसीसीआई प्रधान एच के बत्रा और उद्योगपति ऋषि अग्रवाल ने स्वागत किया। इस मौके सीएम मनोहर लाल ने सभी लोगो से हालचाल जाना। इस मौके पर मनोहर लाल सीएम हरियाणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लड़कियों की शिक्षा व सुरक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है। पिछले पांच सालों में 31 महिला काॅलेज खोले गये हैं तथा जल्द ही नौ और नए महिला कालेज खोले जाएंगे। इन कालेजों तक छात्राओं के लिए 100 पिंक बसें चलाई गई हैं तथा 125 और मिनी बसों भी खरीदी जाएंगी। पहले प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा अगले वित वर्ष में एक लाख और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि के.एल.मेहत्ता गल्र्स काॅलेज बेटियों को शिक्षित करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। सरकार ने बल्लबगढ़ में भी महिला कालेज बनाया है, जिससे हजारों लड़कियों को फायदा मिलेगा। इसी प्रकार बल्लबगढ़ में 2 करोड़ रूपए की लागत से रानी की छतरी का सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा नेकहा कि सूरजकुंड में पानी भरने का जो प्लान तैयार किया गया है वो कारगर साबित होने वाला है।इसकी फ़ाइल पास हो चुकी है और जल्द इस पर काम चालू हो जायेगा। इस अवसर पर मेयर सुमन बाला, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, मण्डल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त के.के राव, उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह, एसडीएम अमित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व मंत्री ए.सी चैधरी व कृष्ण सिंगला, महेन्द्र नागपाल, बीजेपी मीडिया सलाहकार अनिल प्रताप सिंहसहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।