1 फरवरी 2020 को 34वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा किया जाएगा उनके साथ महामहिम राज्यपाल हरियाणा, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा एवं माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल भी होंगे।
*वीवीआईपी मूवमेंट व सुरक्षा के मध्यनजर 1 फरवरी को मेले में आमजन की एंट्री/प्रवेश दोपहर 1बजे तक बंद रहेगी।*
*आमंत्रित मीडिया की एंट्री /प्रवेश फरीदाबाद हरमिटेज साइड से होगी है उनकी पार्किंग हरमिटेज के सामने खाली जगह में होगी।*
*वहां से पैदल चलकर 3 नंबर गेट जो केरला गेट है वहा से फ्रिस्किंग होने के बाद अंदर आएंगे।*
*वीवीआइपी गेट दंतेश्वरी गेट पर माहमहिम जी के द्वारा मेले का उद्घाटन की कवरेज करेंगे।*
*वीवीआइपी गेट/दंतेश्वरी गेट पर केवल वही फोटोजर्नलिस्ट कवरेज कर सकेंगे। जिनके पास डीपीआरओ/जिला प्रशासन द्वारा आईकार्ड जारी किया गया होगा।*
बाकी मीडिया हिमाचल अपना घर, उज़्बेकिस्तान स्टाल, उसके बाद हरियाणा अपना घर, और रोड के ऊपर राइट साइड में भीमकाली मंदिर हिमाचल, और उसके बाद अंत में वापिस वीवीआइपी चौपाल पर एंट्री दी गई है।
*मीडिया से अनुरोध है जिनको जिस जगह/गेट के कवरेज के लिए आईडी कार्ड जारी किए गए हैं वह कृपया उन्हीं जगह पर कवरेज करें।*
*वीवीआईपी चौपाल पर फोटो जर्नलिस्ट के लिए चौपाल की दाए तरफ पोडियम बनाया गया है कृप्या कवरेज के लिए पोडियम का ही इस्तेमाल करें।*
*मीडिया की एंट्री 3 नंबर केरला गेट से (हरमिटेज साइड से) केवल कल दोपहर 2:00 बजे तक है उसके बाद बाकी सभी दिनों में सूरजकुंड थाना की तरफ से पांच नंबर गेट मीडिया सेंटर की तरफ से ही एंट्री होगी।*
PRO CP Office Faridabad