Citymirrors-news-34वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला-2020 में देश विदेश से काफी कलाकार और पर्यटक घूमने के लिए आते है। कई रंगों से रंगे इस अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हर बार की तरह इस बार भी फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले आलोक कलर लैब के संचालक और फेमस फोटोग्राफर आलोक कुमार ने प्रमुख जज के रुप में भाग लिया। उनके साथ हरियाणा टूरिज्म के दो अधिकारी जज पैनल में थे । गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में फोटोग्राफी का शोक रखने वालों के लिए हर बार प्रोफेशनल और अनप्रोफेशनल कैटेगरी पर प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा टूरिज्म करता रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध लोगों को जज बनाया जाता है। इस बार मेले में विशेष रुप से फरीदाबाद में रहने वाले आलोक कलर लैब के संचालक और फेमस फोटोग्राफर आलोक कुमार ने प्रमुख जज के रुप में भाग लिया। ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास हरियाणा टूरिज्म की और से फोन आया था और जज के रुप में आने का निमंत्रण मिला था। जिसें उन्होंने स्वीकार करते हुए जज के रुप में भाग लिया। ये उनके लिए काफी खुशी की बात है कि उन्हें इस तरह के इंटरनेशनल मेले में होने वाले फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रमुख जज के रुप में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह सम्मान उनका कम शहरवासियों का ज्यादा है। आलोक कलर लैब के संचालक आलोक कुमार ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से फोटोग्राफर के रुप में कार्य कर रहे है। आज बेशक कलर लैब चला रहे है । लेकिन वे आज भी शोकिया रुप से फोटोग्राफी करते है। वहीं सेक्टर-15 हूडा मार्केट एसोसिएशन में लोगों के साथ मिलकर लोगों के सुख दुख में साथ खड़े रहते है। वहीं शहर के विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेेते है। उनके इन कार्यों के के कारण ही लोग उन्हें आर्शीवाद देते है। और निरंतर आगे बढ़ने के लिए हौंसला बढ़ाते है। आज प्रोफेशनल और अनप्रोफेशनल कैटेगरी में प्रतिभागियों ने अच्छा काम किया था। जिसमें प्रोफेशनल कैटेगरी में हिंदुस्तान के फोटो जॉर्नलिस्ट सुभाष शर्मा ने हरियाणा सरकार के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा जो कि काफी सफल भी रहा है। उसका मैसेज देने वाली फ़ोटो को प्रथम स्थान के लिये चुना गया है। वही अनप्रोफेशनल में रजनी प्रथम स्थान पर रही, फोटो काफी अच्छी और मैसेज मीनिंगफुल थी। जिसमें तांऊ ट्रैफिक पुलिस के गोद में एक बच्चा दिखाया गया । उसको प्रथम स्थान के लिये चुना गया है।