उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने आयुक्त से पूछा बर्बाद पैसों का भुगतान आखिर कौन करेगा
CITYMIRRORS-NEWS-उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर बंद हो चुके बंधवाड़ी प्लांट को लेकर सवाल उठाए हैं। उपमहापौर ने आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर जनता के पैसों से बनाए गए कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट के बंद होने से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कौन करेगा।निगम ने शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए ठोस कूड़ा निस्तारण योजना तैयार की थी। निगम चाहता था कि शहर से निकलने वाला कूड़ा निश्चित जगह पर पहुंचे और लोगों को गंदगी से मुक्ति मिल जाए। इसको लेकर निगम ने वर्ष 2006 में गुरुग्राम रोड स्थित अरावली क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण योजना तैयार की थी। कुल 76 करोड़ रुपये की लागत से बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया गया। बड़ी बड़ी मशीनों की सहायता से प्लांट में हर रोज 600 से लेकर 700 टन कूड़ा निस्तारित किया जाता था। यह कूड़ा बंधवाड़ी में फरीदाबाद और गुरुग्राम से लाया जाता था। नवंबर 2013 में आग लगने के बाद से प्लांट बंद हो गया। निगम अधिकारियों के अनुसार प्लांट में आग लगने से मशीनें खराब हो गई, जिसके कारण निगम नया प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है।मनमोहन गर्ग ने कहा कि बंधवाड़ी में इस समय जो भी मशीन मौजूद है वो धूल फांक रही है। निगम ने कूड़ा बनाने के लिए जिस कंपनी के साथ समझौता किया था। उस कंपनी से भी वसूली नहीं की गई। प्लांट में लगाए गए 76 करोड़ रुपये पानी में मिल गए। इस बात को लेकर निगम से जवाब मांगा गया है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments