कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में दो बैंक अधिकारियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट के कमरा नम्बर 145में सेक्टर-7 निवासी कारोबारी अतुल त्यागी के आत्महत्या करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो बैंक अधिकारियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें एक इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी व दो अतुल त्यागी के जानकार शामिल हैं। यह मुकदमा अतुल के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर भाई गौरव की शिकायत पर दर्ज हुआ। गुरुवार को मृतक अतुल त्यागी का पोस्टमार्टम हो गया। बातचीत में जांच अधिकारी एएसआइ प्रीतम सिंह ने बताया कि अतुल नोएडा में कपड़ों की फैक्ट्री चलाता था। साल 2016 में फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस कारण कारोबार काफी धीमा पड़ गया था। नोएडा में पीएनबी बैंक से उसने लोन लिया था। बैंक के अधिकारी ध्रुव और राहुल गुप्ता उस पर कर्ज लौटाने के लिए लगातार दबाव डाल रहे थे। इससे वह मानसिक दबाव में था। उसने लिखा है कि आग लगने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने उसे पूरा पैसा नहीं दिया। उसका इंश्योरेंस 14 करोड़ रुपये बनता था, मगर उसे केवल सात करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा जितेंद्र व सुधीर से उसने कर्ज लिया था। यह कर्ज ब्याज सहित लौटा दिया था। इसके बाद भी उस पर और रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इन सभी कारणों से वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस के मुताबिक अतुल के पास मिला सुसाइड नोट जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा जाएगा। पुलिस की एक टीम जल्द ही नोएडा जाकर वहां से कागजात एकत्र करेगी, जिन्हें जांच में शामिल किया जा सके।