आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी उनकी धर्मपत्नी बहन मल्लिका नड्डा जी से मिलकर नव युगल को हार्दिक बधाई दी। एवं हिमाचल प्रदेश का सुप्रसिद्ध भोजन धाम ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के सुपुत्र की शादी के उपरांत उनके पैतृक गांव विजयनगर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश मैं आदरणीय श्री पंडित वैभव शर्मा गुरुजी प्राचीन हनुमान मंदिर मरघट वाले बाबा यमुना बाजार दिल्ली एवं उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश विश्व हिंदू परिषद )। आदरणीय श्री पंडित बिहारी लाल शर्मा जी (विभाग प्रमुख ज्योतिष शास्त्र श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ विश्वविद्यालय दिल्ली) श्रीमती लतिका शर्मा जी पूर्व विधायक कालका हरियाणा के साथ आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी उनकी धर्मपत्नी बहन मल्लिका नड्डा जी से मिलकर नव युगल को हार्दिक बधाई दी। एवं हिमाचल प्रदेश का सुप्रसिद्ध भोजन धाम ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।