बल्लभगढ़ रावल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रियांशु व वंदना ने मारी बाजी ।
CITYMIRRORS-NEWS-बल्लभगढ़ स्थित रावल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीएस के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने कला, विज्ञान तथा कॉमर्स संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रियांशु ने विज्ञान संकाय में 94.8 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। ऐसे ही मोहन ने 91.8 अंक स्थान अलग पहचान बनाई है। देवेंद्र ने 91.6 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा वंदना ने आर्ट्स संकाय में 91.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल ने बताया कि इन टॉपर्स के स्कूल के 7 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। वाइस चैयरमैन अनिल रावल, निदेशक जेपी शर्मा, प्रधानाचार्य अनिल भारद्वाज ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।रावल बीएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ के प्रियांशु 474 अंक प्राप्त कर प्रथम,एसडी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सागर ¨सह एवं मॉडर्न विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अरुण पांडे 467 अंक प्राप्त कर दूसरे एवं एसडी मेमोरियल स्कूल की ज्योति पुत्री अशोक कुमार 465 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। रावल बीएसके स्कूल, बल्लभगढ़ की वंदना ¨सह देशवाल पुत्री महेंदर ¨सह प्रथम रही। वंदना ने 457 अंक प्राप्त किए। ऐसे ही कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर कॉलोनी की आशना पुत्री आमिर खान 452 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। रावल बीएसक स्कूल की ज्योति पुत्री नानकचंद एवं आदर्श सीनियर सेकेंड्री स्कूल की अरूणा 450 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।सराय ख्वाजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दिग्विजय ¨सह ने 477 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिक्षा सदन तिगांव के मयंक दीक्षित 472 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान रहे। इसी तरह मानव सेवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूजा कुमारी तीसरे स्थान पर रही।