जिला उपायुक्त व जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन यशपाल यादव ने जिला रेडक्रास सोसायटी के नशा मुक्ति केंद्र का किया दौरा।
Citymirrors-news-जिला उपायुक्त व जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन यशपाल यादव ने आज मंगलवार को यहां सेक्टर 14 में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर यहां इलाज करा रहे मरीजों का हाल-चाल जाना व उन्हें नशे से दूर रहकर अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया।
यादव ने कहा कि केंद्र में मरीजों को दाखिल रखने की व्यवस्था की बेहतरीन की गई है व नशा छोडऩे का मन बनाकर आने वाले हर मरीज को डॉक्टरी सुविधा, दवाइयां तथा भोजन आदि मुफ्त मुहैया करवाया जाता है ।इस मौके पर विशेषज्ञों ने नशे की लत को छोडक़र निरोग जीवन व्यतीत करने के लिए दाखिल मरीजों को नशे के कुप्रभावों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को इलाज के बाद भी उन पर नजर रखी जाती है। इस दौरान उनकी गतिविधि को देखा जाता है। समय समय पर रोगियों का नियमित आडिट और फालोअप किया जाता है। उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने को प्रेरित किया जाता है।
इंडियन रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा की कार्यकारिणी की सदस्य सुषमा गुप्ता तथा जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने नशामुक्ति केंद्र के माध्यम से आदतन शराबियों को लत से छुटकारा दिलाने को लेकर बेहतर पहल की। आज इसके कारण कई आदतन शराबियों की लत छूट चुकी है और वो बेहतर जीवन जी रहे हैं। नशामुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को उपचार के साथ ही उनकी नियमित काउंसाललिंग कर उन्हें लत से दूर करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। इसका असर भी दिख रहा है। कई नशे के आदि लोग आज नशा सेवन से मुक्त होकर बेहतर जीवन जी रहे हैं।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त महोदय द्वारा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद तथा भारत विकस परिषद, राजस्थान असोसिएशन तथा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से संचालित मानसिक दिव्यांग केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
वाइस पेट्रन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के चेयरमैन प्रोजेक्ट एवं प्रेजिडेंट सीड फाउंडेशन रोटेरियन जगदीश सहदेव ने जिला निवासियों से नशे के मुकम्मल खात्मे के लिए सहयोग की मांग की व नशे के कुप्रभावों में शामिल समाज विरोधी तत्वों संबंधी विभाग को सूचित करने की अपील की।
इस मौके पर एक मरीज ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र से उन्हें नई उर्जा मिली और आज वह बेहतर जीवन जी रहा है। इसके साथ ही कई अन्य मरीज आज नशामुक्ति केंद्र में इलाज कराने के बाद अपना व्यवसाय और रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
इस अवसर पर अजय जुनेजा, नीरज जैन, जिला रेडक्रास सोसायटी के सहसचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, भारत विकास परिषद से राजकुमार अग्रवाल, मधुसुदन लड्डा, सीताराम मित्तल, जी.सी. आर्या, वाईके माहेश्वरी, दिनेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, बीएम अग्रवाल, एसके गर्ग, अशोक गोयल, मधु मटोलिया, रेणु अग्रवाल, रेखा गर्ग व अन्य सम्मानित सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।