सखी सरवर बिरादरी और पंजाबी समाज ने खेली जमकर फूलों की होली ।
Citymirrors-news- सखी सरवर बिरादरी और पंजाबी समाज की ओर से ओल्ड फरीदाबाद की सखी सरवर धर्मशाला में फूलों की होली का आयोजन किया गया इस अवसर पर अवतार सिंह भड़ाना पूर्व सांसद, राजेश नागर विधायक, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, चेयरमैन ओमप्रकाश डाबर, प्रधान मास्टर हुकमचंद वधवा, जय किशन टुटेजा, पवन डाबर, बृजमोहन धींगरा, दीवान गांधी, महेंद्र वर्मा, पृथ्वीराज गांधी, कृष्ण नासा, सुदर्शन वधवा, संजय टुटेजा, सतीश गांधी ,सूर्यकांत आहूजा, अशोक ढींगरा, नरेंद्र वधवा ,चुन्नीलाल चोपड़ा ,टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, नवीन पसरिचा, जय, सरबजीत सिंह चौहान ,संदीप मक्कड़, सुनील कुमार, राजकुमार राज, मोहित म्यूजिकल ग्रुप, राजू कपूर, एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर चेयरमैन ओमप्रकाश डाबर, प्रधान मास्टर हुकुमचंद वधवा एवं जय किशन टुटेजा ने संयुक्त रूप से कहा की होली आपसी भाईचारे का पर्व है और इस पर्व को सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत सर्व धर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मों के पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता है उन्हीं में होली भी है इसलिए वह आमजन से अपील करते हैं की होली का पर्व रंगों से मनाएं और एक दूसरे को रंग लगाकर अपने सभी गिले-शिकवे दूर कर समाज देश व प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग करें इस मौके पर पप्पू वर्मा, टोनी पहलवान, सरजू अहूजा संजय सचदेवा ने संयुक्त रूप से कहा की होली का त्यौहार हम सभी को एक सीख देता है जिस तरह रंग आपस में घुल मिलकर एक जैसे हो जाते हैं उसी तरह हम सभी को आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए एक जैसा ही दिखना चाहिए उन्होंने कहा कि पर वह माध्यम होता है जिसमें ना तो जात पात का कोई वे अभाव नहीं होता और सभी एक दूसरे के साथ मनाने चाहिए उन्होंने आमजन खासकर बच्चों के युवाओं से अपील की कि वे पानी व केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें एवं होली केवल गुलाल के साथ खेलें ताकि इस पर्व को पर्व ही रखा जाए किसी के लिए नुकसान ना बनाया जाए। इस अवसर पर बोधराज मक्कड़, सचिन शर्मा,डॉक्टर मनी, पार्षद सुभाष आहूजा, विनोद भाटी, सेंटी मल्होत्रा, राजेंद्र बत्रा, यश गांधी, डा. दर्शन सेठी, बसंत विरमानी, बिट्टू टुटेजा, गुलशन बग्गा विद्याभूषण आर्य वं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे