माननीय मनोहर लाल जी और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याण की बहुयामी विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना है। सुभाष बराला
CITYMIRRORS-NEWS-प. दीन दयाल उपाध्याय जन शताब्दी वर्ष अल्पकालिन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के अन्तिम दिन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने समापन उदबोधन में कहा कि जनसंघ की स्थापना उस समय हुई जब आजादी के बाद कांग्रेस के शासनकाल में पूंजीवाद और साम्राज्यवाद चरम पर था। प. दीनदयाल जी उपाध्याय के एकान्तव मानववाद और अन्त्तोदय के विचार को देकर पार्टी की स्थापना 11 सदस्यों के साथ जनसंघ के रूप में हुई और इन्हीं विचारों को लेकर आगे बढृते हुए यह पार्टी हरियाणा मे 31 लाख सदस्यों और देश में 11 करोड़ सदस्यों से अधिक संख्या के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी। आज हमारी सरकार माननीय मनोहर लाल जी और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो जनकल्याण की बहुयामी विकास की योजनाएं बनायी और उनका क्रियान्वयन किया उससे होने वाले लाभों को हम सभी विस्तारकों ने बूथ स्तर पर जाकर जन जन को इनकी जानकारी देना और उनसे होने वाले लाभों को बताना है। और साथ ही इस अभियान के दौरान माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारो से प्रेरित होकर पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प आदि जनकल्याण, समाजसकल्याण के कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर करना है। यह विचार प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प. दीन दयाल उपाध्याय जन शताब्दी वर्ष अल्पकालिन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने फरीदाबाद विधानसभा, तिगांव और बडख़ल के विस्तारकों को सम्बोधित करते हुए वर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सत्र में जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने विस्तारक की संकल्पना और विस्तारक की दृष्टि के बारे में बताया। प्रो. आलोक दीप ने प. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन ओर विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला सचिव मदन पुजारा , अजय गौड, आलोक दीप, जिला प्रभारी श्रीमती गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छौकर, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, संदीप कौर, मंजु भडाना, हरेन्द्र भडाना, अनिल नागर, जोगेन्द्र चावला, अमित मिश्रा, अमित आहूजा, नीरा तोमर,संदीप भाटी, महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता शर्मा, उमेंश भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने राष्ट्रीय गान का आयोजन किया।