जे जे पी के संस्थापक डॉ अजय चौटाला से उमेश भाटी ने की मुलाकात।
Citymirrors-news- शुक्रवार को तिगांव विधानसभा से जे जे पी के कार्यकर्त्ता उमेश भाटीने पार्टी के संस्थापक डॉ अजय चौटाला से गुरुग्राम में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उमेश भाटी से फरीदाबाद में जे जे पी पार्टी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि फरीदाबाद में पार्टी का ग्राफ बड़ी तेजी से उठ रहा है। फरीदाबाद का हर कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहाकि जेजेपी पार्टी का हर कार्यकर्त्ता हरियाणा में पार्टी के उज्जवल भविष्य की और देख रहा है। श्री भाटी ने कहाकि इतनी कम उम्र में दुष्यंत चौटाला का उपमुख्यमंत्री बनना और जिस तरह से जनता के बीच दुष्यंत जी अपने कार्यों से सुर्खिया बटोर रहे है। वह काबिले तारीफ है एक उदाहरण फरीदाबाद का ही है जब ग्रीवेंस की मीटिंग में दुष्यंत चौटाला जी ने तुरंत एक जरूरतमंद को नौकरी दे दी थी। उन्हें खुशी है कि वह ऐसी पार्टी से जुड़े है। जो प्रदेश की भलाई और जनता के बारे में दिन रात सोचते हैं। उमेश भाटी ने कहा कि जल्द ही वह तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी की नीतियों को युवाओं को और लोगो के बीच लेकर जोड़ने व मजबूत करने का काम कर रहे है । इस अवसर पर डॉ अजय चौटाला ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहाकि पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि राष्टहित और प्रदेश हित में आगे आकर लोगो के बीच हमारे जनहित कार्यों को लोगो के बीच लेकर चले और समाज और जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों को लोगो के बीच में रख सके।