केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक बाबरपुर में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) डॉक्टर (Doctor) कोरोना संक्रमित पाया गया है। बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना संक्रमण हुआ है। संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉक्टर के परिवारों को भी क्वारंटाइन (quarantine) किया गया है। इसके साथ ही उनकी जांच भी की जा रही है। वहीं मोहल्ला क्लीनिक के बाहर प्रशासन द्वारा नोटिस लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि 12 से 20 मार्च के बीच जो भी लोग क्लीनिक में आए थे वो खुद को होम क्वारंटाइन कर लें। बता दें कि इससे पहले दिलशाद गार्डन स्थित एल ब्लॉक निवासी महिला मरीज से उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर संक्रमित हो चुका है। संक्रमित होने वाले मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। इससे पहले उनका उपचार जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस महिला से डॉक्टर संक्रमित हुए उसी महिला के परिवार के अन्य चार सदस्य भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
कोरोना संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोग, सभी को किया क्वारंटाइन
800 लोगों को किया था 14 दिन के लिए क्वारंटाइन
दिल्ली (Delhi) के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) डॉक्टर (Doctor) जो कि इससे पहले कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए गए थे, उनके संपर्क में आए 800 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। एक मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर और 4 अन्य लोग संक्रमित हुए हैं जो सउदी अरब से आई एक महिला के संपर्क में आए थे। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।