अल्फा अभिराषि ग्रुप फरीदाबाद ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में 5 लाख रुपए का दिया दान।

Citymirrors-news-अल्फा अभिराषि ग्रुप फरीदाबाद ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित पीएम केयर्स फंड में 500000 लाख रुपए का दान दिया है। यह दान मोदी टीम में फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अल्फा अभिराषि ग्रुप की और से आशीष जैन और उनके बड़े भाई अभिषेक जैन ने एक शिष्टाचार भेंट करते हुए दिया है। इस मुलाकात के दौरान आशीष जैन और उनके बड़े भाई अभिषेक जैन ने कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने और इसे जड़ से खत्म करने के लिये लगाएं गए लॉकडाउन में आम जनमानस को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिये कृष्णपाल गुर्जर जी द्वार प्रशासन के साथ कदम दर कदम किये जा रहे कामों की तहे दिल से तारीफ की । इस मौके पर आशीष जैन ने कहा कि सभी लोगों जो समर्थ है वह इस महामारी से लड़ने के लिये आगे आकर पीएम केयर्स फंड में सहयोग दे है। तांकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मोदी जी के हाथों को और मजबूत किया जा सके।