*वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के कैम्प में हुआ 60 यूनिट रक्तदान
वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज 60 जनों का रक्तदान कराया। कोरोना संकट के बावजूद थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ सेक्टर 29 होली चाइल्ड स्कूल में आयोजित इस कैम्प में 67 महिला पुरषों ने अपना पंजीकरण करा सोशल डिस्टेनसिंग के साथ लम्बी लाइन में लगकर रक्तदान के लिए प्रतीक्षा की। डी के माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुए इस कैम्प के संयोजक बी आर सिंगला ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि लॉक डाउन के कारण थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ट्रांसमिशन के लिए रक्त का संकट खड़ा हो गया है तभी रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद से स्वयं सम्पर्क कर प्रशासन की अनुमति से ब्लड कैम्प लगाने का निश्चय कर लिया।विहिप के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता भी रक्त देने पहुंचे। कैम्प में डी के माहेश्वरी, बी आर सिंगला,पी डी गर्ग,सुनील अग्रवाल, रविकांत सिंघल,श्याम बागला,पवन गोयल,अमित अग्रवाल, श्याम पेड़ीवाल,विनेश अग्रवाल, परवीन सिंगला,विष्णु गुप्ता,सुनीता बंसल,राहुल गर्ग,अंकुर गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments