सेक्टर-21 सी पार्ट-3 आरडब्ल्यूए ने पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को किया सम्मानित।
लॉक डाउन में पिछले कई दिनों से सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों , स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों का सेक्टर-21 सी पार्ट-3 आरडब्ल्यूए की और से सम्मानित किया गया। इस मौके आरडब्ल्यूए की और से प्रधान जगबीर सिंह तेवतिया, प्रेम दीवान और पंकज मौजूद रहे। इस मौके पर ड्यूटी पर तैनात जाबांजों को फूल की मालाओं से सम्मानित किया गया। सेक्टर-21सी पार्ट-3 सोसायटी के प्रधान जगबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि जब पूरा शहर कोरोना की वजह से घर में रहने को मजबूर है तब यें पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर ड्यूटी पर तैनात है। और हमारी सेवा कर रहे है। हम सभी इनकी जितनी भी तारीफ करे कम है। इस मौके पर प्रेम दीवान ने कहा कि दशभक्ति की असली मिसाल यही है। जो हमारे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कर रहे है।