कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद में डोर टू डोर सर्वे के दौरान आशा वर्कर और पुलिसकर्मी पर हमला।
फरीदाबाद के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में आशा वर्कर व पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया ,इस हमले में पुलिस के एक एएसआई को गहरी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि आशा वर्कर 16 अप्रैल को आशियाना में सर्वे के लिए गई है। फ्लैट में रहने वाले कुछ नागरिकों ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया और बदतमीजी भी की। जिसकी शिकायत 17 अप्रैल को सीएमओ को लिखित में कर दी गई थी। जिसके आधार पर ही मंगलवार को आशा वर्कर रेखा व डाक्टर विपिन ओर दो पुलिस कर्मचारी पुनः सर्वे के लिए गए थे। इस टीम को भी उन लोगों ने सहयोग नही किया ओर झगड़े पर उतारू हो गए। पुलिस ने इसके जवाब में कार्रवाई की तो वहां भगदड़ मच गई।
एक लड़के को ग्रिल कूदते हुए माथे पर ग्रिल का सरीया लगने से गंभीर चोट लग गई ओर खून बहने लगा। जिसको देखकर मामला बिगड़ गया। जिससे बोखलाकर आरोपियों ने फिर पुलिस पर भी हमला कर दिया। पत्थरबाजी की गई। जिसमें आशा वर्कर रेखा व पुलिस के एक एसआई को गहरी चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफतार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए गए हमलावरो की पहचान इदेखान उर्फ पप्पू पुत्र नियाज, हाफिज पुत्र नियाज, शेखावत पुत्र नसीरुद्दीन, नफीस पुत्र हाफिज और जलालू पुत्र नियाज के रूप में हुई है।