कोरोना वॉरियर्स का बड़खल विधायक सीमा त्रिखा के सानिध्य में आरडब्ल्यूए सेक्टर 21ए ईस्ट,सेक्टर-21डी ने किया जोरदार स्वागत।
कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिये सेक्टर-21डी के पुलिस चौकी में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बड़खल विधान सभा की विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रही। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 ए ईस्ट फरीदाबाद और सेक्टर-21डी आरडब्ल्यूए ने मिलकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया । इस मौके पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 ए ईस्ट फरीदाबाद की और से प्रधान अशोक नेहरा और महासचिव अजय लाल मलिक भी मौजूद रहे। विधायक सीमा त्रिखा ने इस कोराना संक्रमण के समय मे अपने जीवन और परिवार की चिंता किये बगैर मानव मात्र के जीवन की रक्षा के लिए लड़ने वाले *योद्धाओ (डॉ0 कृष्ण कुमार CMO, डॉ रमेश Dy CMO, डॉ शशि गांधी SMO , डॉ ऋचा बत्रा MO, डॉ R.S गौड़ हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ पूनम गौड़, डॉ गीता रत्ना, डॉ नीति पंजेटा, डॉ महेंद्र गोयल,डॉ रामनिवास, डॉ सुगंधा, डॉ दीपिका,नर्स, चिकित्सा सहायक,आशा वर्कर्स, पुलिस कर्मचारी, एवं सफाई कर्मचारियों* ) का मनोबल बढ़ाने,के लिए *सभी का सम्मान किया। वहीं सेक्टर 21d के अर्बन हैल्थ सेंटर, पुलिस चौकी व पुलिस नाकों पर तथा सफाई कर्मचारियों व पर्वेक्षको का स्वागत किया। स्वागत पर अपने विचार रखते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 ए ईस्ट फरीदाबाद और सेक्टर-21डी आरडब्ल्यूए ने आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग दिया है। आरडब्ल्यूए भी बधाई की पात्र है। और देश के असली हीरो डॉक्टर, नर्स , हेल्थ स्टाफ, पुलिस महकमा, और सफाई कर्मचारी हैं। हम तो बस हौसला बढ़ाने का काम कर रहे है। कोरोना से मरीजो को बचाते बचाते खुद को मौत को गले लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स को शहीद का दर्जा मिलना चाहियें। इस मौक़े पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा ने कहा कि आज जिनका भी स्वागत किया गया है। वो असली हीरो है। देश को इस महामारी से बचाने में हर जगह ऐसे वारियर्स मौजूद है। इनको तहे दिल से सालम।इस स्वागत कार्यक्रम मे RWA सेक्टर 21d के तीनों संगठनों के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों एवं सेक्टर के सम्मानित सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर तीनों संगठनों के पदाधिकारी सर्व जय प्रकाश शर्मा, दयानंद सभरवाल (तीनों प्रधान), एच डी कंबोज, अजय मालिक व दिनेश चौहान (तीनों महासचिव), एस के गुप्ता व एनएल मिश्रा वित्त सचिव मौजूद रहे।