कांग्रेस ने मुस्लिमों की तरक्की और तालीम को अनदेखा किया विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-कांग्रेस ने मुस्लिमों की तरक्की और तालीम को अनदेखा किया – उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश की आजादी को 60 साल से ज्यादा के शासनकाल में कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया और मुस्लिम समाज की तरक्की और तालीम को अनदेखा किया ।
कांग्रेस ने मुस्लिमों की तरक्की और तालीम को अनदेखा किया
विपुल गोयल ने सेक्टर 19 स्थित अंजुमन इस्लामिया हाई स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग भी साथ थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन में लगी है। अल्पसंख्यकों के लिए भी बीजेपी सरकार ने एतिहासिक कार्य किए हैं।
11 लाख रूपये का अनुदान
उन्होने संस्था द्वारा रखी गई मांगो को मानते हुए स्कूल के अन्य अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होने कहा कि स्कूल के साथ पड़ी खाली जमीन पर पार्क विकसित करने का कार्य 5 जून से शुरू हो जाएगा और इस पार्क में उच्च स्तरीय सुविधाएं होंगी।
स्कूल को दसवीं से बारहवीं तक किया जाएगा
उन्होने कहा कि स्कूल के बाहर 15 दिन के भीतर पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम लगा दिया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए सीखो और आगे बढ़ो योजना से इस स्कूल को भी जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि आवश्यक सर्वेक्षण के बाद स्कूल को दसवीं से बारहवीं तक करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी जाएगी।
उन्होने कहा कि कब्रिस्तान की जर्जर चारदीवारी को नए सिरे से पक्का किया जाएगा। पीर बाबा की मजार के पास भी पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम लगाया जाएगा।
मदरसे और स्कूल को गोद लिया जाएगा
उद्योग मंत्री ने कहा कि सामाजिक संस्था नवचेतना ट्रस्ट की स्कूल सुधार के लिए निर्धारित 11 करोड़ की राशि के तहत मदरसे और स्कूल को भी गोद लिया जाएगा। वहीं इस मौके पर विपुल गोयल ने बाईपास रोड पर मुस्लिम समाज के लिए 700 गज जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की।
पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मुस्लिम समाज की शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
इस मौके पर सेक्टर 19 ओल्ड फरीदाबाद के इमाम मुफ्ती मुस्तुजाबुद्दीन, हाजी इरफान, नसीम अहमद, प्रवीण चौधरी, वकील अहमद, अशरफ अली, नसीम मेवाती, अब्दुल गफ्फार, इरशाद कुरैशी, एडवोकेट मुश्ताक अली, और अशोक गोयल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।