विभिन्न संस्थाओं से जुड़े बैंक मैनेजर सुरेन्द्र जग्गा ने माता ईश्वर देवी की पहली पुण्यतिथि पर पक्का खाना बांटा तों पोते ने रक्दान कर श्रद्धांजलि दी
बैंक में मैनेजर के पद पर आसीन शहर के समाजसेवी,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े ब्लड डोनर मेन सुरेन्द्र जग्गा की माता ईश्वर देवी जी की पहली पुण्यतिथि शनिवार को थी इस मौके पर जग्गा परिवार में पोते समीर जग्गा व पोती दीक्षा जग्गा ने रक्तदान किया। वही 300 से ज्यादा लोगो को पक्का भोजन बाँट कर दादी मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी। ज्यादा जानकारी देते हुए समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि आज उनकी माता जी की पहली बरसी थी। इस मौके पर परिवार ने सैक्टर 8 नीलकंठ महादेव मंदिर व बाईं पास रोड़ पर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। वही पोते समीर जग्गा व पोती दीक्षा जग्गा ने रक्तदान किया। सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि उनकी माता जी हमेशा ही कहती थी। लोगों की अपनी श्रद्धा के अनुसार हमेशा मदद करना। हमेशा लोगो की दुख में साथ देना । यही कारण है की उनके आशीर्वाद और उनके संस्कार का ही असर हैं की परिवार के लोगों को जब भी मौका मिलता है समाज में भलाई के कामों के लिये लोगों के साथ जुड़ कर सेवा भाव में लग जाते है। सुरेन्द्र जग्गा ने बताया की वह खुद अब तक 50 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है। अब बच्चें भी उनकी इस जिम्मेदारी को आगे ले जा रहे है। आज उनकी माता की पहली बरसी थी जिसे परिवार ने इस तरह यादगार बनाया।