जब अलोक जी व् यशपाल जी को समाचार दिया गया की बच्चे को रक्त मिल गया है अब वो स्वस्थ है वो बहुत ही खुश हुए। अलोक जी ने फ़ोन कर सिवान के एस पी का आभार प्रकट किया। संस्था ने श्री अलोक जी से कहा की उनको धन्यवाद कहना एक बहुत छोटा शब्द होगा। संस्था के रविंद्र डुडेजा व् हरीश रतरा उनके सब काआभार प्रकट किया जिन्होंने ने मिल के बच्चे की जान बचायी।
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.