मानव रचना ने शहर की सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाया ।
CITYMIRRORS-NEWS-मानव रचना शिक्षण संस्थान हमेशा से फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला की सोच के साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहा है। इसी सोच व जज्बे के साथ इस बार मानव रचना ने शहर की सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाया है। मानव रचना ने आपकी सुरक्षा आपके साथ अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस का हाथ थामा है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत सोमवार को मानव रचना ने फरीदाबाद पुलिस को स्मार्ट पॉलिसिंग की सोच के साथ मारुति अरटिगा कार (पीसीआर-33) जाइंट पैट्रोलिंग के लिए दी है। केवल यहीं नहीं इस मौके पर पुलिस विभाग ने यश (यूथ अगेंस्ट सैक्सुअल हैरस्मेंट) कैंपेन के बार में बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वह इस कैंपेन का हिस्सा बनें। इस मौके पर मानव रचना के स्टूडेंट्स की सराहना की गई, क्योंकि अब तक करीब 5000 स्टूडेंट्स यश कैंपेन के तहत रजिस्टर कर चुके हैं।फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॊ. हनीफ कुरैशी व मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला ने मारुति एरटिया कार (पीसीआर 33) को रवाना किया। यह कार मानव रचना कैंपस के साथ-साथ आस पास के 2 किलोमीटर एरिया में जाइंट पैट्रोलिंग करेंगी। यह कार केवल पीसीआर नहीं है, बल्कि इसको डिजास्टर मैनेजमेंट कार भी कहा जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, जीपीएस सिस्टम, फायर कंट्रोल यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, विंच हाफ टन, सर्च लाइट विद स्टैंड, वायरमैन एक्स, फोल्डिंग स्ट्रैचर्स, हैमर, डोटिट हैंड ग्लोवर, क्रोबार, बैरिकेटिंग टेप रोल व कई अन्य सुविधाएं हैं जो इसको अन्य पीसीआर से अलग बनाती हैं।इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी की जो सोच लेकर आई है, उसका हिस्सा बनने के लिए जरूरी है कि फरीदाबाद को हर नजरिए से स्मार्ट बनाया जाए। फरीदाबाद पुलिस ने स्मार्ट पॉलिसिंग मिशन की शुरुआत की है। हम मानव रचना का आपकी सुरक्षा आपके साथ कैंपेन में साथ देने के लिए धन्यवाद करते हैं। इस पहल से केवल मानव रचना ही नहीं आस पास के इलाकों को भी सुरक्षा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि वह यश वॉलेंटियर बनकर शहर की सुरक्षा में हाथ बढ़ा सकते हैं। उन्होंने www.mahilapolicestation.in वैबसाइट पर जाकर इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया।इस मौके पर फरीदाबाद पुलिस, एनआईटी, की डीसीपी आईपीएस श्रीमति आस्था मोदी ने युवाओं को विमन सेफ्टी कार्यक्रम का हिस्सा बनने का आग्रह किया और वहां मौजूद सभी को यूथ काउंसिल के बारे में बताया। इस मौके पर उन्होंने फरीदाबाद पुलिस की तऱफ मारुति एरटिगा कार का हैंडओवर लेते हुए मानव रचना के साथ एमओयू साइन किया। मानव रचना की तरफ से यह एमओयू मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॊ. एन.सी.वाधवा ने साइन किया।इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए डॊ. एन.सी.वाधवा ने कहा कि स्मार्ट पॉलिसिंग का कंसैप्ट काफी आगे जाने वाला है। मानव रचना ने शहर में शांति बनाए रखने व विमन सेफ्टी पर काम करने के लिए पुलिस विभाग के साथ यह संबंद्ध स्थापित किया है। हमें गर्म है कि हम फरीदाबाद पुलिस के साथ इस नेक काम के लिए खड़े हुए हैं।इस मौके पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॊ. प्रशांत भल्ला, एमआरईआई के ट्रस्टी डॊ. एम.एम.कथूरिया व अऩ्य गणमान्य जन मौजूद रहे।