पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने दयालनगर में जरूरतमंद 170 लोगों को एक बार फिर कच्चा राशन बाटा।
आज देश में कोविड-19 ने कई लोगों को सड़क पर ला खड़ा किया है। कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा है गया है। ऐसे लोगों की हमे मदद करनी चाहियें । और नेक कार्यों बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। यें बात पूर्व पार्षद,बीजेपी नेता और समाजसेवी कैलाश बैसला ने दयालनगर स्थित जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन बाटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। लॉकडाउन में लगातार गरीब लोगों को कच्चा राशन बाटते हुए रविवार को दयाल नगर में पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने करीब 170 लोगो को चावल, आटा, तेल दाल, सहित लोगों को राशन का सामान वितरण किया। गौरतलब है कि लॉक डाउन में कैलाश बैसला सुबह सुबह जहां पशुओं को चारा खिला रहे है। वहीं जरूरतमंद दिहाड़ीदार गरीब मजदूर परिवारों को सुखा राशन वितरित कर रहे है और अब तक यह कार्य निरंतर चल रहा है।
कैलाश बैसला ने कहा कि लोकडाउन के कारण इनमें से बहुतों के काम धंधे 24 मार्च से बन्द हो गए हैं। जिसके कारण इनके सामने परिवार का गुजारा चलाना काफी कठिन हो रहा है। और सम्पन लोगों को इन गरीब मजदूर परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाना चाहियें। इससे बड़ा नेक कार्य कोई और नही हो सकता । कैलाश बैसला ने कहा की हमे अब ऐसे ही सोशल डिस्टेन्स की आदत डालते हुए जीने की आदत डालनी होंगी। मास्क लगाना होंगा एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना होंगा। औरों को भी जागरूक करना होंगा। तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे।