20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में एमएसएमई उद्योगों के लिये विशेष ख्याल। आशीष जैन
केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज में एमएसएमई उद्योगों के लिये विशेष ख्याल रखा गया है। यह कहना है फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव आशीष जैन का। उन्होंने कहा की एमएसएमई के लिये ही 3 लाख करोड़ की राहत दी गई है। चाहे 3 लाख करोड़ रुपए का बिना गारंटी के कर्ज की बात हो , या फिर 20 हज़ार करोड़ रुपए का फंड फंसे कर्ज वाले उद्योगों की देने की बात हो । आशीष जैन ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार में वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण का फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की और से विशेष आभार व्यक्त करते है जिस तरीके से उद्योग की जान एमएसएमई सेक्टर के लिये अलग से पैकेज का जो ऐलान किया गया है वो सरहानीय कदम है
सरकार की और से अधिक भागीदारी के साथ एमएसएमई के लिए कन्ट्रोल फ्री लोन और संकटग्रस्त कंपनियों को ऋण देने की जो घोषणा की है । उसमे और ऋणों के देने का प्रावधान किया जाए । इसके अलावा बिजली शुल्क में छूट मिले और निर्यात करने के मैटेरियल में प्रतिबद्धताओं को कम करते हुए एमएसएमई के लिए प्रौद्योगिकी फंडों की शुरूआत की अधिक आवश्यकता है। इसके अलावा 200 करोड़ रुपये तक की सरकारी खरीद में ग्लोबल टेंडर नहीं मंगाए जाएंगे और पीएसयू कंपनियों द्वारा किए जाने वाले ४५ दिनों के भुगतान राहत पैकेज का जो ऐलान है। वह कुछ मुख्य आकर्षण हैं जो उद्योग के लिये अच्छे कदम है। वही , प्रवासी मजदूरों के भोजन और आने जाने की व्यवस्था , वही देश का अनदाता किसानों को भी विशेष पैकेज और कृषि के आधुनिकीकरण के लिये विशेष ध्यान रखा गया है। देश की सुरक्षा के लिये रक्षा क्षेत्र में , बिजली फील्ड में निजीकरण और पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनियों के साथ अधिक विकास औरअर्थव्यवस्था के भविष्य को मजबूत करने के लिए जो कदम उठाने की घोषणा की गई है। उसका हम सब स्वागत करते है। और वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री तहे दिल से धन्यवाद करती है।और यह विश्वास दिलाती है कि हमे कोविड 19 से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंस का पालन करना है मास्क पहनना है। और कर्मचारी भी इन सब नियमों का पालन करे। इस और भी ध्यान देना है।