एडीसी दफ्तर में हड़कंप: एडीसी का गनमैन, ड्राइवर और क्लर्क कोरोना पॉजिटिव।
Gurugram: यहां एडीसी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनका सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और कार्यालय का एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव मिला।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर का दिल्ली आना-जाना था। वहीं से उनके Coronavirus (Covid-19) पॉजिटिव होने की आशंका है।
पूरे कार्यालय को सेनिटाइज कराने के साथ पूरे स्टाफ के सेंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं।
गुरुग्राम के एडीसी कार्यालय में नियमित तौर पर कर्मचारी आकर कार्य कर रहे थे।
खुद एडीसी भी अपने कार्यालय में आकर काम निपटाते थे।
गुरुवार को एडीसी के गनमैन, ड्राइवर और कार्यालय में कार्यरत क्लर्क के पूर्व में लिए गए सेंपल की रिपोर्ट आ गई।
इस रिपोर्ट ने पूरे एडीसी कार्यालय में हड़कंप मचा दिया, क्योंकि तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था।
बस फिर क्या था, पूरे कार्यालय में स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई।
कुछ समय पूर्व तक अपने-अपने काम में लगे कर्मचारियों को वहां से निकलने की जल्दी हो गई।
आनन-फानन में पूरे कार्यालय को सेनिटाइज करवाने का कार्य शुरू करने के साथ-साथ सभी कर्मचारियों के सेंपल भी लेने शुरू कर दिए गए, क्योंकि जिन तीन कर्मचारियों का कोरोना पॉजिटिव आया, वे एडीसी कार्यालय में कई स्टाफ सदस्यों से नियमित तौर पर मिलते रहते थे।
सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने इस बात की पुष्टि की कि एडीसी कार्यालय के तीन कर्मचारियों के सेंपल पॉजिटिव आने के बाद सभी स्टाफ के सेंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं।
उन्होंने गनमैन, ड्राइवर को लेकर कहा कि ये दोनों कर्मचारी दिल्ली से आते-जाते थे। शुरुआती तौर पर कोरोना की यही वजह सामने आई है।