13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप में सेंट कोलंबस की टीम तृतीय स्थान पर।
CITYMIRRORS-NEWS-दिनांक 19-21 मई , 2017 को आयोजित हुर्ह 13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप में सेंट कोलंबस स्कूल के 07 विद्यार्थियों ने हरियाणा राज्य की ओर से प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बाल भारती पब्लिक स्कूल, प्रीतमपुरा, नई दिल्ली में हुआ था। जिसमें 15 राज्यों के कुल 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस 13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप में कोलंबियंस ने राजस्थान, केरला व मुम्बई राज्यों की टीमों को हराकर इस चैंपियनशिप में तृतीय स्थान पर रही।इस चैंपियनशिप में विवेक सारस्वत, शुभम गैंगवाल, प्रशांत कुमार चौधरी, आदर्श कुमार पाठक, प्रियांश चमौली, मुजीब अहमद, रोहित राय ने क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागिता का प्रदर्शन कर सेंट कोलंबस स्कूल तथा हरियाणा राज्य की ओर से का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप के सभी मैच अति रोमांचकारी एवं प्रशंसनीय रहे।अध्यक्ष महोदय श्रीमान ऋषि चौधरी जी ने विद्यालय की क्रिकेट टीम के उपरोक्त सात सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु उन्हें शुभकामनाएँ भी दीं ।