क्या 18 जून से दिल्ली-एनसीआर में लागू होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन ! जानिए सच्चाई
देश में कोरान वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही है। इन खबरों में बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन होगा। लोग इस बात को लेकर अब चर्चा भी करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर चल रहे इस मैसेज में कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि इस मेसेज पर अब केंद्र सरकार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने साफ कहा कि यह मैसेज फर्जी है। सरकार ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और उनपर यकीन न करने की अपील की है। मैसेज में कहा गया है कि इस बार लॉकडाउन बहुत सख्त होगा। किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगा। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन होगा। मैसेज में लोगों से अपील की गई कि दिल्ली में लॉकडाउन से पहले वे अपने पेपर, फाइल, कंप्यूटर वगैरह को शिफ्ट कर लें।