कैदी की मौत से गुस्साए ग्रामीण जेल के बाहर धरने पर बैठे, पुलिस पर किया पथराव
हरियाणा की फरीदाबाद जिला जेल में बंद एक 20 वर्षीय कैदी सोनू ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है इस कारण उसकी मौत हुई है।
इस घटना से गुस्साए परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और केजीपी-तिगांव रोड को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव किए जाने की भी सूचना है। हालात को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले दो गुटों के झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची चांदपुर चौकी की पुलिस पर शाहजहांपुर और चांदपुर गांव के लड़कों ने हमला कर दिया था। इस घटना में पुलिस की जिप्सी तोड़ दी थी और पुलिस पर पथराव कर दिया था।