फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जब चला सास-बहू का हाईवोल्टेज ड्रामा।
CITYMIRRORS-NEWS- फरीदाबाद रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोमवार को हुए सास-बहू के हाईवोल्टेज ड्रामे ने लोगों के कदम एकदम से रोक दिए। करीब आधे घंटे तक चले ड्रामे के दौरान बहू आत्महत्या के लिए ट्रैक पर लेट गई और ट्रेन का इंतजार करने लगी। इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे पुलिस लगी । वो तुरंत दौड़ते हुए मौके पर पहुंची और उसे उठाने लगी । पुलिस ने दोनों सास-बहू को शांत किया। दोनों दिल्ली की रहने वाली थीं। ऐसे में ट्रेन आने पर उन्हें दिल्ली रवाना किया गया। इस दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, जो दोनों महिलाओं को शांत कर सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे सास-बहू दिल्ली के जाने वाली ईएमयू का प्लेटफॉर्म-2 पर इंतजार कर रही थीं। पहले दोनों शांति से बातचीत कर रही थीं। इसके बाद उनमें किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बातों से लग रहा था कि दोनों किसी घरेलू मुद्दे के कारण बहस कर रही थीं। थोड़ी ही देर में दोनों तेज-तेज आवाज में एक दूसरे को बुरा भला कहने लगीं। सांस-बहू की लड़ाई देख आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच कई लोगों ने तो दिल्ली जाने वाली लोकल ट्रेन छोड़ सारा ध्यान इस ड्रामा की अौर लगाकर दिया। इस दौरान बहू तैश में आ गई। वह प्लेटफार्म से कूदकर रेलवे ट्रैक पर आ गई और वहां लेट गई। कुछ लोगों ने महिला को शांत करके प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। किसी ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ट्रैक से उठाकर लाई। पुलिस सास और बहू को अपने साथ थाने लेकर गई। वहां दोनों को शांत कराकर ईएमयू से दिल्ली रवाना किया गया। रेलवे थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं में घरेलू बातों के लेकर बहस हुई थी।