कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब दर्जनो अल्पसंख्यक साथियों ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहसीन चौधरी ,प्रदेश महासचिव तेजपाल डागर ,शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद सरदाना, मोहम्मद शरीफ़ प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे कांग्रेस छोडकर जजपा का दामन थामा । कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शामिल होने वालों में मुख्य रूप से ,हाजी जानमोहम्मद ,अब्दुल हमिद ,उमरदीन,तासीर अली, खुर्शीद अहमद, रिजवान आलम युवा नेता इमरान खान, सैफ़ अली, युसुफ़ खान ,उमेश कुमार, सालीम सरपंच ,अमजद खान, राशिद अली मोहम्मद आशिक इरफ़ान खान, सहित काफी संख्या में लोगों ने उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली एवं पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आस्था जताते हुए जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा मनोज गोयल के नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज के उपाध्यक्ष दीपक मित्तल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गोयल ,रमेश गोयल, अंकित मित्तल ,राजकुमार, सतीश शर्मा ,एवं कांग्रेसी नेता राम बहादुर जेजेपी संस्थापक डॉ अजय चौटाला के नेतृत्व में दिल्ली में पार्टी में शामिल होकर पार्टी के प्रति अपने आस्था जताई। डॉ अजय चौटाला एवं मोहसीन चौधरी ने शामिल होने वाले सभी साथियों को आश्वासन दिया कि पार्टी शामिल होने पर पूरा मान सम्मान दिया जाएगा । इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक़्ता अनिल खुटैला उपस्थित रहे…।