कोरोना: दूल्हा गुड़गांव में इंजीनियर था। पटना में शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौत, अब तक 111 लोग संक्रमित।

गुरूग्राम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत एक युवक अपनी शादी के लिए गुरूग्राम से कार में सवार होकर राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर पालीगंज में पहुँचा था। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। यही नही उसकी शादी में शामिल हुए करीब 108 लोग भी जांच में संक्रमण पाएं गए। गौरतलब है कि राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पालीगंज में कोरोना का खौफ हर तरफ मंडरा रहा है। यहां बीमार होने के बाद भी कोरोना संक्रमित दूल्हे अनिल का विवाह कराया गया। शादी के दो दिन बाद ही उसने दम तोड़ दिया। अनिल के शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले 108 लोग अभी तक संक्रमित मिले हैं।पालीगंज ब्लॉक के कई गांव को सील किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घर में रहने और बाजार में भीड़ न इकट्ठा करने की अपील कर रहे हैं गुरूग्राम में जॉब करने वाले अनिल निजी वाहन से गुरुग्राम से लॉकडाउन के दौरान गांव आया था। उसकी शादी पहले से तय थी। विवाह के पहले से अनिल की तबियत खराब थी, लेकिन परिजन ने इस बात को दबा दिया। अनिल बाहर से आया था तब भी उसकी जांच नहीं कराई गई। 15 जून को बारात नौबतपुर गई। विवाह के दो दिन बाद ही अनिल की स्थिति खराब हो गई। परिजन उसे लेकर पटना एम्स पहुंचे, लेकिन अस्पताल के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव आ गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अनिल की मौत हुई तो पालीगंज में यह बात फैल गई कि दूल्हे की मौत कोरोना के चलते हुई। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने पालीगंज के लोगों का रैंडम सैंपल लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 105 लोगों के सैंपल लिए। जांच रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित अनिल के शादी समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विवाह समारोह में शामिल 375 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 93 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पालीगंज में सोमवार को जो कोरोना रिपोर्ट आई है उनमें उसी गांव का रहने वाला एक लड़का भी संक्रमित है। यह लड़का अनिल का रिश्तेदार है और वह उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। यही नहीं, किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता, हलवाई के अलावा पंचायत समिति सदस्य के पति भी कोरोना से संक्रमित हो गए। किराना दुकानदार और सब्जी विक्रेता वे ही हैं जिनके पास से सब्जी और किराना का सामान शादी में अनिल के घर गया था। हलवाई का एक स्टाफ संक्रमित है जो पालीगंज के बीबीपुर का रहनेवाला है और वह शादी के बाद भी वहां काम कर रहा था।
पालीगंज के बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि डीहपाली, मीठा कुआं, बाबा बोरिंग रोड के अलावा बाजार के कुछ इलाके को बैरिकेडिंग कर कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है। उसके बाद लाउडस्पीकर के माध्यम से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की घोषणा कराई जा रही है।