जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष रोशनलाल बोरड़ ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।
Citymirrors-news-आज जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद के नव मनोनीत अध्यक्ष , पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे तेरापंथ भवन, सैक्टर-10, फरीदाबाद पर आयोजित हुआ।सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री विजय जी नाहटा ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री रोशनलाल जी बोरड़ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, तत्पश्चात पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्री गुलाब जी बैद एवं श्री कन्हैया लाल जी बैद, मंत्री श्री संजय जी दुगड़, सह मंत्री श्री नवीन जी छाजेड़ एवं दिलीप जी गौशल, संगठन मंत्री श्री चैन रूप जी तातेड़। तेरापंथ युवक परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष श्री संकेत जी लुनिया ने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री राजेश जी जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात पदाधिकारियों एवं पूरी कार्यकारिणी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत हुआ। सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री आई सी जैन गोलछा,श्री बहादुर सिंह जी दुगड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुनीता नाहटा, टी पी एफ अध्यक्ष श्री नयन प्रकाश जी भंसाली ने नए अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तेरापंथ समाज ने कोरोना काल की विकट परिस्थिति में भी किस प्रकार हम अपने दायित्वों का निर्वाह पुरे आत्मविश्वास एवं जागरूकता के साथ कर सकते हैं इसका बहुत सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।