मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एसआई नरेंद्र और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर घर वालों से नाराज होकर निकले 15 वर्षीय लड़के को परिवार से मिलाया।

Citymirrors-news- फरीदाबाद पुलिस की मिसिंग पर्सन सेल ने सराहनीय कार्य करते हुए 1 महीने 13 दिन से गुमशुदा 15 वर्षीय लड़के को ढूंढ कर परिवार जनों को सौंपा है। एसीपी क्राईम अगेंस्ट वूमैन, श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि दिनांक 14 जून 2020 को लड़के की माता ने पुलिस को बताया कि वह धीरज नगर फरीदाबाद में रहती है ।उनका 15 वर्षीय लड़का रात को घर पर था परंतु सुबह उठकर देखा तो लड़का घर पर नहीं मिला और शक जाहिर किया कि उसके लडके का किसी ने अपहरण कर लिया है जिसपर पल्ला पुलिस ने 365 IPC का मुकदमा दर्ज करके लड़के की तलाश करनी शुरू की परंतु लड़के के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई। जिस पर तलाश करने हेतु मामला दिनांक 27जुलाई 2020 को मिसिंग पर्सन सेल को सौंपा गया। मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एसआई नरेंद्र और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए CCTV फोटेज व इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी सहायता और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे का पता लगाया गया कि वह पल्ला एरिया में है। मिसिंग पर्सन सेल की टीम ने गुमशुदा लड़के को लेने पल्ला फरीदाबाद के लिए रवाना हुई। पल्ला पहुंचने के बाद लड़के की तलाश के लिए टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। कड़ी मेहनत के चलते मिसिंग पर्सन सेल को कामयाबी मिली और लड़के को सूर्या विहार फेज- 3, पल्ला से बरामद किया गया। लड़के ने पूछताछ में बताया कि वह नाराज होकर घर से चला गया था आज पुलिस ने लड़के को परिवार जनों के हवाले किया है। लड़के की माता अपने बेटे को पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद भी किया है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments