भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में हुए घोटालों को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन।
Citymirrors-news- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा एवं नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा के आह्वान पर जिले के कांग्रेसजनों ने प्रदेश में आए दिन हो रहे घोटालों के विरोध में गुरूवार को जिला मुख्यालय सेक्टर-12 में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता दिवगंत राजीव त्यागी जी को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत कांग्रेसियों ने एकजुट होकर भाजपा-जजपा सरकार में हो रहे घोटालों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने की, जबकि उनके साथ मुख्य रूप से तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश गौड़, सत्यवीर डागर, ओबीसी के चेयरमैन ललित भड़ाना, योगेश ढींगरा, राजन ओझा, मुकेश शर्मा, संजय सोलंकी, अनीश पाल, गुलशन बग्गा, खुशबू खान, नीरज गुप्ता, बाबूलाल रवि, राजेश आर्य, अशोक रावल, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि आज हमारा हरियाणा जहां एक तरफ भयावह कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की भ्रष्टाचारी भाजपा-जजपा सरकार एक के बाद एक महाघोटालों को अंजाम देती जा रही है। बीते 4 महीनों में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में करोड़ों रुपए के शराब घोटाले और रजिस्ट्री घोटाले को अंजाम दिया गया। इन घोटालों के अलावा आए दिन प्रदेश से सभी जिलों से घोटालों की खबरें निरंतर आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट हो चुका है की इस सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए न तो नीयत है और न ही नियति। आज समाज का हर वर्ग अपने अधिकारों के लिए सडक़ों पर संघर्ष करने को मजबूर है। आज एक तरफ जहां प्रदेश का युवा रोजगार के लिए तरस रहा है तो दूसरी तरफ सूबे के अन्नदाता सरकार की वादाखिलाफी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। विकास कार्यों के लिए बजट का रोना रोने वाली भाजपा- जजपा सरकार के पास घोटालों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। आज कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मार्गदर्शन एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा व नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में इस सरकार के खिलाफ सत्य और न्याय की लड़ाई लडऩे के लिए संकल्पित है। कांग्रेसियों ने कहा कि वह सरकार से यह मांग करते हैं की अविलंब इन घोटालों की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए ताकि इस महालूट का सच जनता के सामने आ सके। इसके साथ ही यह सरकार सत्ता का दुरुपयोग करना बंद करे और जनता की मांगों पर तय समय सीमा में सुनवाई हो।