कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने शहीदों को किया सलाम
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बडख़ल गांव में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांलजि दी।कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। उन शहीदों को नमन जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान कर अपने प्राणों की आहुतियां दी, इसलिए की आजाद भारत के नागरिक सम्मान और गौरव के साथ जी के और आज इस दुनिया में हम भी एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं उन स्वाधीनता सैनानियों को नमन जिन्होंने हजारों कष्ट सहे ,यातानाएं झेली, जेलों में रहे और अंग्रेजी हकूमत के आगे झूके नहीं ,अंग्रेजी हकूमत ने उनको विकल्प दिए कि आप माफी मांग लीजिए, हकूमत का समर्थन कर दीजिए लेकिन वह नहीं माने , उनके इस जज्बे को सलाम और उसकी वजह से आज हम आजाद मुल्क हैं साथ ही आजादी से लेकर अब तक लाखों कुर्बानियों जिस भारतीय सेना ने दी है केवल इसलिए कि भारत की सीमा सुरक्षित रहे ,भारत की आजादी कायम रहे उस जयहिन्द की सेना को सलाम , हम सकंल्प ले कि हम आजादी की गरीमा बचाएं और बढाएं । इस अवसर पर अख्तर खान, मनोज कुमार , दादा जस्सू, जावेद खान, नन्ने जी, युसुफ खान, सरदार त्रिलोक जी , हकीम खान, कासिम खान , तौफिक बडख़लिया व सौहेल आदि गणमांय लोग उपस्थित थे।