कब खुलेंगे स्कूल; कुछ राज्य चाहते हैं सितंबर से खुलें, कुछ नहीं; जाने सारी बातें।
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इस साल पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। मार्च में जब पहली बार लॉकडाउन लगा था, तब से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं। कई राज्यों में परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं। नया सत्र शुरू हो गया है और न्यू नॉर्मल के तहत ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। जब नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू की, तो यही सवाल बार-बार सामने आ रहा है कि स्कूल कब से खुलेंगे? आइये जानते हैं कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए क्या हो रहा है और सरकार अनलॉक 4.0 में स्कूलों के लिए किस तरह की गाइडलाइन ला सकती है-
क्या है केंद्र सरकार की योजना?
- केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जुलाई में पैरेंट्स के बीच एक सर्वे कराया था। ज्यादातर पैरेंट्स का कहना है कि वे फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
- लेकिन कुछ राज्यों का कहना है कि कमजोर तबके के छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। न तो उनके पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप हैं और न ही इंटरनेट नेटवर्क।
- ऐसे में जिन राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा नहीं है, वहां से दबाव बन रहा है कि स्कूलों को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि कमजोर तबके के बच्चों का नुकसान न हो।
- कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के नेतृत्व में बने मंत्री समूह से जुड़े सचिवों के समूह ने एक प्लान बनाया है। इसे 31 अगस्त के बाद क्या-क्या गतिविधियां शुरू होंगी, यह बताने वाले अनलॉक 4.0 में शामिल किया जा सकता है।