पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिले समाज के प्रभुत्व लोगो के साथ प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी बोले ऐसा अफसर पहले नही देखा।
फरीदाबाद शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग और साथ ही बीजेपी नेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिलने पहुँचे। इस शिष्टाचार मुलाकात में लोगों ने ओपी सिंह के द्वारा अपराध को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। मौके पर प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को बुके देकर स्वागत किया और कहा कि अपराध रोकने के लिए जिस तरह पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को कम किया जा रहा है। आपसी ताल मेल को बनाया जा रहा है। यें सार्थक प्रयास है। प्रेम कृष्ण आर्य ने कहा कि कोविड 19 में पुलिस ने जिस तरह से जान पर खेल कर ड्यूटी की है। उसके लिये पुलिस विभाग और हमारे हर दिल अज़ीज़ श्रीमान पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह जी की जितनी तारीफ की जाएं कम है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह जी रोजाना मीटिंग कर रहे है चाहे वो पुलिस डिपार्टमेंट की हो या फिर शहर के प्रभुत्व लोगों को एक साथ बुलाकर बातचीत कर की कैसे अपराध को रोकने के लिये जनता को साथ में लिया जा सकता है। प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है की ऐसे मेहनती और ईमानदार अफसर फरीदाबाद को मिला है। अब फरियादी यहां से मायूस हो कर नही जाता बल्कि न्याय मिलने की उम्मीद से जाता है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने अपराध मुक्त फरीदाबाद के लिये कई विचार विमर्श भी किया। जिस पर प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी सहित आएं लोगो ने अपने विचार सांझा किये। इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्रीमान ओपी सिंह जी के बहुत ही हंसमुख, सभ्य, अच्छे स्वभाव से सभी लोग उनके कायल हो गए।