आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 9 लोगों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने किया गिरफ़्तार ।
आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 9 लोगों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ़्तार ।
जैसे जैसे आईपीएल के दिन बढ़ते जा रहे है। क्रिकेट मैच रोमांच की और बढ़ता जा रहा है। और इसी का फायदा उठाते हुए शहर के कई सट्टेबाज मैच पर सट्टा लगाने में लगे हुए है। ऐसे ही क्राइम ब्रांच पुलिस सेक्टर-30 ने IPL पर सट्टा लगा रहे 9 लोगों को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
1. कृष्ण पुत्र सुखराम निवासी मकान नंबर 302 शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद
2. आशीष पुत्र अशोक बरेजा निवासी मकान नंबर 478 पटवारी कॉलोनी ओल्ड फरीदाबा
3 रितिक पुत्र बबलू निवासी सेक्टर 16A दौलताबाद मकान नंबर 197 ओल्ड फरीदाबाद
4 विशाल पुत्र विजय निवासी मकान नंबर 26 18 2फ्लोर H-block सैनिक कॉलोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद
5 रामजीत उर्फ जीतू पुत्र राज सिंह निवासी फरीदपुर थाना बीपीटीपी फरीदाबाद
6 सुंदर पुत्र मनबहादुर नेपाली निवासी मकान नंबर 2573 गली नंबर 8 Bब्लॉक एसजीएम नगर फरीदाबाद
7 चितवन पुत्र विजय निवासी मकान नंबर 675 भारत कॉलोनी नहर पार 45 फुट रोड फरीदाबाद
8 रोहित पुत्र शेर सिंह निवासी मकान नंबर 176 गली नंबर 2 दौलताबाद सेक्टर 16A फरीदाबाद
9.दिनेश पुत्र रतन सिंह निवासी मकान नंबर 542 सेक्टर 21B फरीदाबाद
In Case Fir no-. 349 dt. 07.10.2020 U/S – 3,4,13A-3-67 G.Act. PS- SGM NAGAR FBD.
RECOVERY :-1:- ₹56000
2. 1 LCD TV,
3. 1REMOTE TV ,
4. 14 MOBILE
PHONE