वार्ड-20 की एक भी सड़क नही रहेंगी खराब। कैलाश बैसला
रविवार को ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी में गली नम्बर 53 बी ब्लॉक की आरएमसी रोड का शिलान्यास पार्षद हेमा बैसला की अनुपस्थिति में उनके पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कन्याओं द्वारा नारियल फोड़कर करवाया। इस मौके पर ग्रीनफील्ड कॉलोनी से डॉ नेहा चौधरी, दिनेश तनेजा,सुनीता मलिक, प्रमोद चड्ढा, भूप सिंह, संजय सागर, नीरज कंसल,डॉ विजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने यूथ की काफी तारीफ करते हुए उनके द्वारा कॉलोनी में चलाए जा रहे सफाई अभियान की काफी तारीफ की। और लोगो को इनसे प्रेरणा लेने और अपने कॉलोनी को साफ सुथरा रखने की प्रार्थना की। पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने देश का भविष्य युवाओं से प्रभावित होते हुए सड़क का उद्घाटन कन्याओं से करवाया। और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि अब तक 88 के करीब सड़के बन चुकी है। और अभी काम चालू है। उन्होंने कहा कि उनका और उनकी बेटी हेमा बैसला जो कि यहाँ से पार्षद है यह सपना है की उनके वार्ड 20 की कोई भी सड़क खराब न रहे। क्यो की कोई भी एरिया जब तक तरक्की नही कर सकता जब तक उसकी कनेक्टिविटी सही न हो। इस मौके पर स्थानीय लोगो ने सड़क के बनाने पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और यू आई सी का धन्यवाद किया।