मां पर बेटे की मोह में अपनी ही नवजात बेटी को मारने का लगा आरोप। पति ने किया खुलासा।
एक तरफ देश के अंदर नवरात्रों को लेकर हिंदू नवरात्रों को लेकर पूजा पाठ में लगे हुए है। और नारी शक्ति की भक्ति में लीन है। वहीं मंदिरों में मॉ शेरावाली के नौ रुपों को पूजा जा रहा है। मंदिरों में नारी शक्ति कन्याओं को पूजा जा रहा है। दो तीन दिनों के बाद घरों में बेटियों को पूजा भी जाएगा। वहीं इन सब के बीच एक हैरान कर देने वाक्या दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद से आ रही है। जहां पर एक महिला ने बेटी जन्म देने के बाद गला दबाकर मार देने का आरोप लगा है। महिला बेटी होने पर काफी निराश थी। और वह बेटा चाहती थी । लेकिन बेटी होने पर महिला दुखी रहने लगी। और गुस्से में आकर अपनी ही बेटी का गला दबाकर मार डाला। यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर-58थाना क्षेत्रा गांव कैली का है। महिला के खिलाफ उसके पति ने ही मुकदमा दर्ज करवाया है। गांव कैली में रहने वाले धमेंद्र की शादी करीब 15 महीने पहले पलवल में रहने वाली बिमलेश के साथ हुई थी । 9 अक्टूबर को पत्नी बिमलेश ने बेटी को जन्म दिया। पति धमेंद्र नवरात्रों में घर में आई बेटी के जन्म पर काफी खुश था। धमेंद्र ने कहा कि बेटी के पैदा होने पर पत्नी जरा भी खुश नहीं थी। बल्कि उसकी इच्छा थी कि घर में पहला बच्चा बेटे के रुप में पैदा हो। लेकिन में बिमलेश मन ही मन बच्ची को मारने का प्लान बना चुकी थी। बेटे की मोह में उसने घर आई लक्ष्मी को मार डाला।