निकिता मर्डर केस पड़ोसी व परिजनों ने ballabhgarh-sohna रोड पर लगाया जाम।

दोस्तों अभी अभी सूचना मिल रही है कि कल स्टूडेंट निकिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद , परिजनों ने बल्लभगढ़ सोहना रोड पर जाम लगा दिया। है। हालांकि पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए आरोपी की मेवात एरिया से 5 घंटे में पकड़ भी लिया है। लेकिन लव जिहाद का मामला होने की संभावना के बाद मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। अलबत्ता पुलिस मामले पर नज़र लगाएं बैठी। और जाम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments